Thursday, May 2, 2024
spot_img
29 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024
HomeBlogबिना लाइसेंस के शराब ले जा रहे आरोपी को पालघर पुलिस ने...

बिना लाइसेंस के शराब ले जा रहे आरोपी को पालघर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिना लाइसेंस के शराब ले जा रहे आरोपी को पालघर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पालघर : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 4 बजे पालघर पुलिस को बोइसर पालघर रोड पर बिना लाइसेंस के शराब के अवैध परिवहन की सूचना मिली। पालघर पुलिस ने जाल बिछाकर अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे लोगों को दोपहिया वाहन समेत पकड़ने में सफलता हासिल की.
उक्त व्यक्ति एवं उसके कब्जे में मौजूद दुपहिया वाहन नं.एम. एच 48- सीए 6934 की तलाशी के दौरान दोपहिया वाहन में शराब के निम्नलिखित सामान मिले।

१) २१९६० रू किमत के ८ पीम स्पेशल व्हिस्की फॉर सेल महाराष्ट्र स्टेट अमली लिखे कुल १८३ नग १८० मिली प्रत्येक १२० रुपये किमत, २) १५००० रुपये किमत के डीएसपी ब्लॅक फॉर सेल महाराष्ट्र स्टेट ओन्ली लिखा कुल २०० नग ९० मिली प्रत्येक ७५ रुपये किमत, ३) ४६०० रुपये किमत के लंडन पिल्सनेट बियर टीन फॉर सेल महाराष्ट्र स्टेट ऑनलाईन लिखे कुल ४६ बियर ५०० मिली प्रत्येक १०० रुपये किमत. शराब ले जाने आने के लिए जो वहां उसे किया उसका क्रमांक MH 48 CA ६९३४ जिसकी कुल कीमत अंदाज रूपये ३०,०००/- कुल मिलाकर ७१५६० रुपये का माल जप्त किया गया।
आरोपी तारीक निज्जामुद्दीन शेख, उम्र ३५, निवासी कासम चाल रूम. नं. २, दत्ता वाडी, बोईसर ता. जि. पालघर के खिलाफ पालघर पोलीस थाने में दारूबंदी अधिनियम ६५ ( अ ) ई के तहत गुन्हा रजि. नं ७५ / २०२४ ने पंजीकृत किया गया है तो आरोपी को अधिनियम ४१ ( अ ) के तहत नोटिस दिया गया है।
पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सहयोग से पालघर पुलिस स्टेशन के प्रभारी आनंद पराड़कर ने सहायक पुलिस निरीक्षक धांगड़ा की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular